नशा तस्करों का फेवरेट प्वाइंट… जालंधर सेंट्रल विधानसभा हलका
जालंधर (प्रदीप वर्मा) : Illegal Drugs for sale in Jalandhar नशे का गढ़ बन चुके दोआबा में जालंधर का उत्तरी व सेंट्रल विधानसभा हलके ऐसे हलके है जहां एक एसएचओज़ के खिलाफ ही नशा बेचने वालों पर शिकंजा न कसने के आरोप लग चुके हैं। इन आरोपों के साथ ही एक इलाके में तो कांग्रेस पार्षदों ने हाल ही में एसएचओ के खिलाफ धरना भी लगाया था।
आज हम बात कर रहे हैं थाना रामा मंडी की। जहाँ SHO सुलक्खन सिंह पर लगे आरोप सेंट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी पर सवाल उठाते हैं क्योंकि पार्षदों ने परोक्ष रूप से बेरी पर अंगुली उठा दी कि उनके हलके में नशा बिक रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है कि रामा मंडी थाने पर कोई संगीन आरोप लगा हो। पहले भी कई मामलों में यह थाना चर्चा में आ चुका है। पार्षदों ने एक और बात कही कि इस एसएचओ की यहां तैनाती हुए काफी दिन हो चुके हैं लेकिन इन्हें बदला नहीं गया। इसलिए इन्हें बदला जाना भी जरूरी है।
Illegal Drugs for sale in Jalandhar अगर जालंधर सेंट्रल हलके की बात करें तो रामा मंडी, दकोहा, सूर्या एंक्लेव, करोल बाग आदि समेत कई इलाके हैं जहां नशा आसानी से मिल जाता है। शाम हो या सवेर अवैध शराब और चिट्टा होम डिलीवरी होते हैं। सूत्रों के मुताबिक चिट्टा पुड़ी के हिसाब से बिकता है और नीले कैप्सूल जिसे नशेड़ी लोग ‘टीटू’ कहते हैं वे भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं। दरअसल इस हलके में कई गांव भी हैं। नशा तस्करों ने गांवों में अपने गढ़ बनाए हुए हैं। इनके कारिंदे कई इलाकों में फैले हुए हैं।
कांग्रेस पार्षदों के विरोध ने खड़े किए सवाल
Illegal Drugs for sale in Jalandhar ऐसा हो नहीं सकता कि इन कारिंदों के बारे में एसएचओ (SHO) सुलक्खन या उनकी टीम को पता न हो लेकिन संभावना यही है कि सेटिंग के खेल के बीच में पंजाब की जवानी का बेड़ा गर्क किया जा रहा है। कांग्रेसी पार्षदों के आरोपों ने एक बात को साबित कर दी कि दाल में कहीं न कहीं काला तो जरूर है क्योंकि पार्षद ही वो नेता होता है जिसे इलाके की गली-गली का पता होता है। अगर पार्षद कह रहे हैं उनकी गली में बिक रहे नशे के पीछे एसएचओ का हाथ है तो फिर एसएचओ की जवाबदेही तो बनती है। ऐसे तो फिर पंजाब सरकार की नशा मुक्त पंजाब की मुहिम ठुस्स हो गई।
जनता जाये भाड़ में
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएचओ सुलखन सिंह जल्द ही रिटायर होने वाले हैं और इसी वजह से वह कोई कार्यवाही नहीं कर रहे कि कहीं जाते जाते वह कहीं नए पचड़े में न फस जाये। हालाँकि इस सब में नुक्सान तो जनता का ही हो रहा है पर इन जनाब को तो अपनी अपनी सेटिंग से वास्ता है जनता जाये भाड़ में।
—————————————————–
यह भी पढ़ें : Raid on Illegal Clinic – जालंधर में फर्जी डॉक्टर की क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, लोगों की सेहत चाहिए खिलवाड़ करने वाली दवाएं जब्त, डॉक्टर गिरफ्तार
—————————————————–