Massage Parlour in jalandhar
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Massage Parlour in jalandhar : महानगर में माडल टाऊन में क्लाउड स्पा सेंटर में एक नाबालिग बच्ची के साथ जो हुआ उसने शहर के बाकी स्पा सेंटर पर भी अंगुली उठा दी है। अंगुली इस बात की कि क्या स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार, नशे और ड्रग मनी का गंदा धंधा हो रहा है। यह पहली बार नहीं है कि स्पा एवं मसाज सेंटर पुलिस के निशाने पर हैं। इससे पहले भी अलग-अलग मामले सामने आ चुके हैं। एक जानकारी के मुताबिक जालंधर में 14 साल से लेकर 45 साल से ऊपर तक महिलाएं स्पा सेंटर में काम कर रही हैं। हालांकि रोजगार की तलाश में और परिवार को पालने की मजबूरी ने इन्हें स्पा सेंटर में नौकरी दिलाई लेकिन इनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए कई लोग इन बेचारियों को गंदे धंधे में धकेलते हैं।
कई को तो इन धंधेबाजों ने नशे की लत लगाकर इस धंधे में जोड़ा है। स्पा सेंटर में ग्र्राहकों के पहुंचते ही कोड वर्ड में हाफ और फुल मसाज के रेट तय होते हैं। हाफ के दो हजार रुपये और फुल के चार से पांच और छह से 10 हजार रुपये होते हैं। इसके बाद लड़कियों के एलबम से फोटो दिखाई जाती थी। शहर के रिहायशी इलाकों में ऐसे भी दफ्तर खुले हैं, जहां पर युवतियां बैठी रहती है। कुछ आदमी भी रहते हैं। ग्राहक के आने पर सौदा तय होता है और फिर पीछे बने कमरों में चले जाते हैं। इस तरह से भी धंधे चल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस के कुछ अधिकारियों की सरपरस्ती में ही यह धंधा चल रहा है।
कम उम्र की लड़कियों से मसाज करवाने का शौक
पुरुष की मसाज कम उम्र की लड़कियां कर रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि कि मसाज के साथ मस्ती और मनोरंजन की बात कही जाती है और यह ही सब कुछ ही परदे को हटा रही है, जो वहां हो रहा है। यह मसाज पार्लर शहर भर में कुकरमुत्ते की तरह खुल गए हैं। यहां युवा वर्ग के साथ ही कम उम्र के लड़के भी जा रहे हैं।
मसाज के आते हैं मैसेज
Massage Parlour in jalandhar : इन स्पा सेंटरों से आम लोगों के मोबाइल पर पहले मैसेज किया जाता था। मसाज के लिए दो हजार रुपये तय होते थे। आगे की सुविधा के लिए तीन से पांच और आठ से 10 हजार तक की लड़कियों के रेट तय होते थे। लड़कियों के एलबम और मोबाइल से फोटो दिखाकर हाफ और फुल मसाज का होता था रेट।