नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Go First flights : एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने गुरुवार को अपनी विमान रद्द करने की समयसीमा बढ़ा दी है। गो फर्स्ट ने अब 9 मई तक के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी है। एयरलाइंस ने ट्विटर के माध्यम से ये जानकारी दी है। कंपनी ने फ्लाइट्स को तीन दिन के लिए ही रोका था। हालांकि, वित्तीय संकट न सुलझने की वजह से गो फर्स्ट की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें : Kishtwar Army Helicopter Crash : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोग थे सवार
Go First flights : गो फर्स्ट ने टिकटों की बिक्री पर 15 मई तक रोक लगा दी है और कहा है कि वह पहले मौजूदा बुकिंग्स की तारीखों को बदलकर आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है। एयरलाइन ने कहा है कि वह या तो यात्रियों को टिकट का पैसा लौटाएगी या उन्हें भविष्य की तारीख में उड़ान की अनुमति देगी।’’ गौरतलब है कि कंपनी ने दिवालिया कार्रवाई के तहत सरकार से संकट से निकालने की भी मांग रख दी है। ऐसे में यात्रियों ने अपने टिकट रिफंड की मांग का मुद्दा उठाया है। अब विमानन नियामक डीजीसीए ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है। डीजीसीए ने कहा है कि गो फर्स्ट यात्रियों को रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दे।