पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट) : Kanwar Chahal Death : पंजाब से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पंजाबी सिंगर कंवर चहल का निधन हो गया। वह संगीत जगत का उभरता सितारा थे और उन्होंने कई मशहूर गाने गाए थे। पंजाबी मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे उसकी मौत पर अफ़सोस जता रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार पंजाब के मनसा में भीखी के पास होगा, जहां उनके परिवार और दोस्त उन्हें अंतिम विदाई देंगे।
यह भी पढ़ें : Jalandhar Lok Sabha by-election : जालंधर उपचुनाव में बलकौर सिंह की एंट्री, कल से शुरू करेंगे इंसाफ यात्रा
Kanwar Chahal Death : चहल का संगीत कई लोगों के दिलों को छू गया और उनकी कमी को उन सभी ने महसूस किया जो उन्हें प्यार करते थे और उनकी प्रशंसा करते थे। उनकी मौत कैसे हुई इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। सिर्फ 29 साल की आयु में ही कंवर चाहल ने म्यूज़िक इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल किया। शहनाज़ गिल के साथ ‘माझे दी जट्टी’, के अतिरिक्त ‘गल्ल सुन जा’ तथा ‘ईक वार’ जैसे कई गीत गाए और प्रशसंको का मनोरंजन किया।