जालंधर (प्रदीप वर्मा) : Municipal Corporation Election : जालंधर (प्रदीप वर्मा): जालंधर लोकसभा के उपचुनाव में जीत के बाद जोश में आई आम आदमी पार्टी अब जल्द ही निगम चुनाव करवाने को आतुर है पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे वार्डबंदी के विरोध के कारण निगम चुनाव लटकते नज़र आ रहे हैं । लोकसभा चुनाव में दूसरी पार्टीयों के वर्करों को अपनी पार्टी में शामिल करवा कर आप ने चुनाव तो जीत लिए पर निगम में टिकट बटबारें को लेकर पेच फस सकता है। भले ही आम आदमी पार्टी ने वार्डबंदी को दौबारा से सांसद सुशील रिंकु के अनुसार कर पास करने की कोशिश की पर मजबूत विपक्षी नेता की भुमिका निभाते हुए कांग्रेस के जिला प्रधान राजिन्द्र बेरी ने वार्डबंदी को कोर्ट में चुनोती दे दी।

श्री बेरी का कहना है कि आम आदमी पार्टी द्वारा करवाई गई वार्ड बंदी सरासर गलत है। इस वार्डबंदी में बहुत से वार्ड ऐसे हैं जिनमें बहुतायत जनसंख्य एस सी है और निगम द्वारा उसे जरनल घोषित कर दिया है तो कई वार्ड ऐसे हैं जहां जरनल जनसंख्या बहुतात में है पर वार्ड एससी बना दिया गया है। ऐसे में 100 से ज्यादा ऐतराज निगम के पास पहुंच चुके हैं और आगामी 26 अगस्त को कोर्ट में इस रिट के सबंध में सनवाई भी होनी है। श्री बेरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी कि सरकार असल में निगम चुनाव करवना ही नहीं चाहती है। क्योंकि इनके पास अपने वर्कर तो है ही नहीं हैं।
Municipal Corporation Election : जल्द होंगे निगम चुनाव – अमृतपाल

वहीं इस बारे में बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान व जिला योजना वोर्ड के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने कहा कि सरकार की वार्डबंदी में सभी दल शामिल थे और वार्डबंदी सभी के सहयोग से ही फाईनल की गई है। सरकार जल्द ही चुनाव करवाएगी और आम आदमी पार्टी नगर निगम पर भी अपना धव्ज फहराएगी।